गया (Pradeep Kumar Singh) शहर के गया- डोभी मुख्य सड़क मार्ग पर पहाड़पुर गांव के समीप स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी (ओटीए) के प्रांगण में देर शाम मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जांबाज जवानों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की. जिसे देखकर दर्शकों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली. साथ ही कार्यक्रम को खूब सराहा.
देखें video
गौरतलब है कि 10 दिसंबर को ओटीए के प्रांगण में पासिंग आउट परेड का आयोजन होना है. इस बार कुल 69 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट होंगे और सैन्य अधिकारी बनेंगे. पासिंग आउट परेड के एक दिन पूर्व संध्या पर ओटीए के प्रांगण में मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले के आयोजन में जवानों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज कर देने वाले कार्यक्रम की प्रस्तुति की. जिसे देखने के लिए सैन्य अधिकारी के साथ जवानों के अभिभावक, स्थानीय स्कूली बच्चे एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अति विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, जनरल ऑफिसर कमांडिंग- इन-चीफ, आर्मी ट्रेनिंग कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल सुरिंदर सिंह महल शामिल हुए.
ओटीए के प्रांगण में स्थित राज्यवर्धन स्टेडियम में जवानों ने अपने अदम्य साहस और देशभक्त का परिचय दिया. जिसे देख अभिभावकों ने खूब तालियां बजाई. बहादुर जवानों के साहसिक कारनामों की झलक देख बच्चे राष्ट्र भक्ति से सराबोर हुए.
जेंटलमैन कैडेट्स द्वारा अश्वारोही कला के विभिन करतब को प्रदर्शित किया गया. टेंट पेगिंग, ट्रिक राइडिंग और शो जंपिंग शामिल थे. साथ ही कैडेट्स ने अपनी जिमनास्टिक चपलता और कलाबाजी कौशल का शानदार प्रदर्शन किया. वही गटका और मलखंभ टीम ने अपने असाधारण मार्शल आर्ट कौशल का प्रदर्शन कर दर्शकों को आश्चर्य चकित कर दिया. वही मोटर साईकिल डिस्प्ले, स्काई डाइविंग एवं मिलिट्री बैंड प्रदर्शन ने इस कार्यक्रम को और आकर्षक बना दिया.
video
Reporter for Industrial Area Adityapur