औरंगाबाद (Dinanath Mauar) जिले में बीसीजी टीकाकरण के बाद एक मासूम की मौत हो गई है. जिसको लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. आपको बता दें कि यह घटना औरंगाबाद जिला के मदनपुर प्रखंड के बेरी पंचायत के गाँधी नगर ग्राम की है.
जहां मदनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम द्वारा गांव में जाकर बच्चे को बीसीजी का टीका लगाया जाना था. जिसको लेकर मदनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के एएनएम गांधीनगर गांव पहुंची और गांव के आशा नरगी देवी के साथ घर- घर घूम कर बच्चे को टिका लगा रही थी. हालांकि ग्रामीण महिलाओं द्वारा एएनएम पर यह आरोप लगाया जा रहा है कि टीका देने के एवज में एएनएम द्वारा प्रति बच्चे 50 रुपए लिया जा रहा था, जिसका विरोध अरुणता देवी ने किया, क्योकि उन्हें भी अपनी दो माह की पुत्री माही कुमारी को भी टीका लगवाना था, लेकिन उन्हें क्या पता कि यह टीका माही की मौत बनकर आई है. उन्होंने वाद- विवाद के बीच अपनी बच्ची को टीका तो लगवा लिया, लेकिन कुछ मिनटों के बाद ही बच्चे की किलकारी हिचकी मे बदल गई और मासूम बेहोश हो गई. जिसको लेकर परिजनों मे अफरा- तफरी मच गई और उसे इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मदनपुर लाया. जहां इलाज के दौरान आज उस बच्ची की मौत हो गई.
इस घटना की जानकारी देते हुए बच्ची के परिजन अरविंद कुमार ने बताया कि कल एएनएम तथा आशा द्वारा बच्ची को टीका लगाया गया था. टीका देने के बाद बच्ची की हालत बिगड़ गई. बच्ची को इलाज हेतु हम लोगो ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर लाया. जहां बच्ची का इलाज चल रहा था, लेकिन आज इलाज के दौरान ही बच्ची की मौत हो गई. परिजनों ने एएनएम पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि पैसा नहीं दिये जाने के कारण एएनएम द्वारा गलत टीका बच्ची को लगा दिया गया है. जिसके कारण उसकी मौत हो गई है. हालांकि आशा ने भी इस बात को स्वीकार किया है, कि एएनएम द्वारा पैसे मांगे जाते है. इस घटना को लेकर परिजनों ने वरीय अधिकारियों से घटना की जांच कर करवाई की मांग की है.
Reporter for Industrial Area Adityapur