सरायकेला (प्रमोद सिंह) मंगलवार को राज्य के 22 वें स्थापना दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम सरायकेला टाउन हॉल सभागार में संपन्न हुआ. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन शामिल हुए.
इससे पूर्व मंत्री चम्पई सोरेन का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया. इस दौरान “सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया.
video
मंत्री चम्पई सोरेन ने अपने संबोधन में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को नमन करते हुए राज्य के लोगों को 22 वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ब्रटिश हुकूमत के दिनों में भगवान बिरसा मुंडा के संघर्षों की व्याख्या करते हुए कहा, भगवान बिरसा मुंडा के पराक्रम और शौर्य के कारण झारखंड की धरती पर अंग्रेज अपना पांव नहीं पसार सके. झारखंड बलिदानियों की धरती है. अमर शहीद सिदो- कान्हू, चांद- भैरव, फूलो- झानो के पराक्रम के कारण ही झारखंडी आज खुले में सांस ले रहे हैं.
अंग्रेजी हुकूमत को खदेड़ने के बाद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नेतृत्व में महाजनी प्रथा के खिलाफ आंदोलन शुरू हुआ. जिसका नतीजा आज झारखंड अलग राज्य का सपना साकार हुआ. मगर राज्य में 18 साल राज करनेवाली भाजपा समर्थित सरकार ने राज्य को लूटने का काम किया. यहां के ज्यादातर उद्योग बंदी के कगार पर पहुंच गए. युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य विकास की नई इबादत लिख रहा है. उन्होंने विपक्ष से 18 साल का हिसाब मांगते हुए कहा, हेमंत सोरेन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का हवाला देते हुए खूब सराहना की. उन्होंने कहा युवा मुख्यमंत्री के सोच का ही परिणाम है, कि आज गांव- गांव सरकारी पदाधिकारी पहुंच रहे हैं और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ जनता को दे रहे हैं. उन्होंने कहा राज्य गरीब नहीं है. यहां के युवाओं को शिक्षित करना जरूरी है. इसको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार हर जिला में डिग्री कॉलेज खोलने का काम कर रही है, ताकि यहां के आदिवासियों- मूलवासियों, दलितों- पिछड़ों के बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिल सके. उन्होंने सीना ठोंकते हुए कहा कि राज्य की वर्तमान सरकार पिछले सभी सरकारों की तुलना में बेहतर काम कर रही है. राज्य सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, परिवहन हर दिशा में बेहतर काम कर रही है. विपक्ष राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है. दो हजार किलोमीटर दूर से यहां आकर बसनेवाले यहां के जल जंगल जमीन की रक्षा करने वाली सरकार को भ्रष्टाचारी बता रही है, राज्य की जनता सब देख रही है. वर्तमान सरकार ने विकास की जो लकीर खींच दी है, विपक्ष को उससे पार पाना आसान नहीं होगा.
Live बाईट
चम्पई सोरेन (मंत्री)
कार्यक्रम को झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर शुभेंदु महतो, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने भी संबोधित किया, स्वागत भाषण और मंच संचालन उपायुक्त अरवा राजकमल ने किया. मौके पर एसपी आनंद प्रकाश, जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, विधायक प्रतिनिधि सनंद आचार्य, डीडीसी प्रवीण कुमार गगराई, एडीसी सुबोध कुमार, आईडीटीए निदेशक संदीप कुमार दोराईबुरू, एसडीओ रामकृष्ण कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार आदि मौजूद रहे. इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसका मौजूद अतिथियों एवं लाभुकों ने खूब लुफ्त उठाया.
video