कुकड़ू (बिद्युत महतो) सरायकेला- खरसावां जिला के कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के पैलोंग में एनएससी फुटबॉल क्लब के तत्वाधान में एकदिवसीय 16 दलीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन तिरुलडीह पंचायत के मुखिया सुधीर सिंह मुंडा ने फुटबॉल को किक मारकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.
इस प्रतियोगिता में आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक रंजन महतो, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक साव, समाजसेवी सुखदेव तंतुबाई भी शामिल हुए. प्रतियोगिता का फ़ाईनल मैच जय ग्राम ठाकुर एफसी बनाम सुभाष ब्रॉदर्स ईचागढ़ के बीच खेला गया. जिसमे पेनल्टी शूटआउट में सुभाष ब्रॉदर्स ईचागढ़ की टीम विजय हुई.
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सुभाष ब्रॉदर्स ईचागढ़ की टीम को नगद 26 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार जय ग्राम ठाकुर एफसी को 20 हजार रुपये, वहीं तृतीय पुरस्कार जय स्पोर्टिंग को 10 हजार रूपये एवं चतुर्थ पुरस्कार अंकित स्पोर्टिंग को 10 हजार रूपये देकर पुरस्कृत किया गया. फाइनल खेल से पहले अतिथियों ने मैदान में जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. मौके पर तिरुलडीह पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि तपन सिंह मुंडा, भाजयुमों नेता सुग्रीव महतो, वार्ड सदस्य जितेंन महतो, संतोष महतो, मनोज साव, राजेश साव, राजकुमार महतो, शिबू तंतुबाई आदि हजारों दर्शक मौजूद थे.