गया (Pradeep Kumar Singh) शहर के एफसीआई गोदाम के समीप स्थित दुलारी गार्डन के प्रांगण में दो दिवसीय दुसाध महापंचायत का शुभारंभ बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर देश के 6 राज्यों के अलावा नेपाल देश से भी आए हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.
आगत अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र देकर एवं फूल- माला पहनाकर किया गया. कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद के बैनर तले किया गया.
video
इस मौके पर बिहार सरकार के किसी मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि समाज को जगाने के उद्देश्य इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें तमाम लोग शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जो देश की परिस्थिति है वह ठीक नहीं है. आजादी के समय जो दलित समाज की स्थिति थी, आज भी वही स्थिति बनी हुई है. इसका मुख्य कारण है कि जो आरक्षण दलितों को मिला था, उसमें छेड़छाड़ किया जा रहा है. सरकारी नौकरियों में जो आरक्षण मिलना चाहिए, वह नहीं मिल रहा है. इस कारण देश में एक बड़ा आंदोलन होने की स्थिति बन गई है. आखिर क्यों 75 साल पहले जो दलित की स्थिति थी, वही आज भी बनी हुई है ? इन तमाम बातों को लेकर दुसाध महापंचायत का आयोजन किया गया है. लेकिन इसका मुख्य उद्देश्य समाज को जगाना है. इस कार्यक्रम में समाज के पूर्व मंत्री, विधायक सहित गणमान्य लोग शामिल हुए हैं. जिन्होंने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है, उन्हें हम धन्यवाद देते हैं. साथ ही उन्हें उत्साहित भी करते हैं कि समाज को जगाने के उद्देश्य लगातार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते रहे.
इस मौके पर अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत कुमार, गया के निवर्तमान मेयर गणेश पासवान, मीडिया प्रभारी विपिन कुमार, पंकज पासवान, किशोर पासवान सहित हजारों लोग मौजूद थे.
बाइट
कुमार सर्वजीत (कृषि मंत्री- बिहार सरकार)
Reporter for Industrial Area Adityapur