राजनगर (Pitambar Soy) सुंडी समाज का महासम्मेलन आगामी 20 नवम्बर को पोटका प्रखंड के बाँधडीह में आयोजित किया जाएगा. सम्मेलन की तैयारियों को लेकर समाज के लोगों के साथ जनसंपर्क स्थापित करने का अभियान जोरों पर चल रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को राष्ट्रीय सुंडी समाज के झारखंड प्रदेश महामंत्री अमीन मंडल एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष रविन्द्र मंडल राजनगर दौरे पर आए. यहां सुंडी समाज के प्रबुद्ध लोगों से मुलाकात की और सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.
इस दौरान प्रदेश महामंत्री अमीन मंडल ने कहा कि आगामी 20 नवंबर को पोटका के बांधडीह में आयोजित होने वाला सुंडी समाज का सम्मेलन भव्य होगा. सम्मेलन में समाज के उत्थान के लिए विचार विमर्श किया जाएगा. साथ ही हमारी मांग बंगाल राज्य के तर्ज पर झारखंड में भी सुंडी समाज को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया जाए. ताकि पिछड़ी हुए सुंडी का उत्थान हो सके. वहीं प्रदेश कोषाध्यक्ष रविन्द्र मंडल ने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि संगठित होकर ही हम अपने समाज का हक और अधिकार से ले सकेंगे. उन्होंने समाज के लोगों से बढ़चढ़ कर कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की.
बाईट
अमीन मंडल (महामंत्री)
Reporter for Industrial Area Adityapur