गम्हरिया (बिपिन वार्ष्णेय) प्रखंड के हरीश चंद्र वार्ष्णेय विधालय परिसर कांड्रा में बुधवार को “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन बीडीओ मारुति मिंज, सीओ मनोज कुमार, जिप सदस्य पिंकी मंडल मुखिया शंकरी सिंह ने दीप प्रज्जलीत कर किया.
इस शिविर में ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन भी प्राप्त किए गए. आवेदकों से प्राप्त ज्यादातर आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया.
video
मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कहा कि सरकारी योजना का लाभ जरूरतमंद तक पहुंचना सरकार व प्रशासन की प्राथमिकता है. इस उदेश्य से पूरे राज्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान 19 किसानों के बीच केसीसी योजना के तहत 12.40 लाख का लोन दिया गया. वहीं 5 आजीविका सखी मंडल केश क्रेडिट लिंकेज समूह को 18 लाख का चैक दिया गया. वहीं 59 लाभुकों के बीच जन पेंशन योजना का लाभ दिया गया. वहीं 5- 5 लाभुकों के बीच फलेरिया किट, सोना सोबरन साड़ी धोती, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ दिया गया.
वहीं 18 स्टॉलों से कुल 1333 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से ज्यादातर आवेदनों का निष्पादन करते हुए लाभुकों को योजना से आच्छादित किया गया. शिविर में ग्रीन राशन कार्ड के लिए झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, रोजगार सृर्जन योजना, जन पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड सहित अन्य योजनाओं के तहत आवेदन लिये गये.
सबसे चौकाने वाली बात यह है कि कांड्रा पंचायत में सालों से घर- घर जलापूर्ति योजना का लाभ कई वार्ड के लोगों को नहीं मिल रहा है जिसका आवेदन वार्ड के लोगों द्वारा कई बार मुखिया से लेकर जलापूर्ति विभाग को दिया गया है, और आज इस कार्यक्रम में पीएचडी विभाग का स्टॉल नदारद रहा जिसका आवेदन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा लिया गया एवं आश्वस्त किया गया कि जल्द से जल्द इसका लाभ पहुंचवाया जायेगा.
इस दौरान मुख्य रूप से प्रखण्ड विकास पदाधिकरी मारुती मिंज, सीओ मनोज कुमार, जिप सदस्य पिंकी मंडल, कांड्रा मुखिया शंकरी सिंह, डूमरा मुखिया पियो हांसदा, उपमुखिया रीना मुखर्जी, ग्राम सचिव जवाहर लाल मंडल, वीएलडब्लू प्रशांत कुमार दां, शंकर सतपति, रोजगार सेवक देवाशीष महतो सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे.
बाईट
मारुति मिंज (बीडीओ- गम्हरिया)
Reporter for Industrial Area Adityapur