सरायकेला (Pramod Singh) जिले में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा घटना रविवार देर शाम की है. जहां सीनी जाने वाले मुख्य मार्ग पर प्रधान कॉम्प्लेक्स के समीप एक सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार दो लोग जख्मी हो गये.
घटना शाम लगभग 6:30 बजे की है. सड़क दुर्घटना में सकलाडीह निवासी मंगरू हांसदा एवं रामी माझी चोटिल हुए. दोनों को एम्बुलेंस की मदद से सदर अस्पताल लाया गया. घायलों में रामी मांझी की स्थिति बिगड़ने पर उसे बेहतर चिकित्सा हेतु एमजीएम जमशेदपुर रेफर किया गया.
मिली जानकारी अनुसार सामने से तेज रफ्तार वाहन से बचने के क्रम में इनकी स्कूटी अनियंत्रित हो गई और ये सड़क पर ही गिर गए.
लोगों में चर्चा है कि प्रशासन एवं संबंधित विभाग द्वारा यातायात नियमों के नाम पर केवल हेलमेट, सीट बेल्ट एवं ओवरलोडिंग की ही जांच की जाती है. बिना टेल लाइट जलते सड़क किनारे अंधेरे में खड़े बड़े वाहनों, आंखों को चौंधिया देने वाले एलईडी लाइट उपयोग, तेज गति वाहनों पर नियंत्रण करने में कोई पहल नहीं होने से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं.