सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत टेंटोपोसी गांव के महतो टोला में गुरुवार को झारखंडी सभ्यता व संस्कृति के प्रतीक बंदना पर्व में गोरु खूटाव कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया.
ग्रामीणों ने परंपरिक विधान के अनुसार गोहाल पूजा कर पशुधन की सुरक्षा व परिवार की सुख- समृद्धि की कामना की. गोरु खुटाव का आयोजन कर परंपरा का निर्वहन किया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने ढोल- नगाड़ा, मांदर व विभिन्न वाद्य यंत्रों को बजाकर बैलों को नचाया और भरपूर मनोरंजन किया.
गोरु खुटाव को देखने के लिए आसपास के गांव के हजारों लोग शामिल हुए. इस दौरान विमल कुमार महतो ने कहा कि बंदना पर्व आदिवासी- मूलवासियों के प्रमुख त्यौहारों में से एक है, कृषि कार्य संपन्न होने के बाद मवेशियों के सम्मान में यह पर्व मनाया जाता है. बैलों को खुश करने के लिए गोरु खुटाव का आयोजन किया जाता है. इस पर्व में बैलों को नचाने की परंपरा है. इस मौके पर अशोक महतो, संतोष महतो, सुरसेन महतो, जगदीश महतो, राजेश महतो, विमल कुमार महतो, मंगल महतो, विकी महतो, रितेश महतो, जितेंद्र महतो, मंगल बेहरा, राहुल बेहरा, रामेश्वर महतो, निखिल महतो, शंभू महतो आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur