सरायकेला: झारखंड सरकार तीन साल पूरा करने जा रही है. इस उपलक्ष में सरकार पंचायत के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक सरकार की योजना पहुंचाने को लेकर कृत संकल्पित है. इसी उद्देश्य से बुधवार 12 अक्टूबर से राज्य के 24 जिलों के 264 प्रखंडों के 4351 पंचायत और 50 नगर निकायों में “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
दो चरणों में चलने वाले इस अभियान के पहले चरण में सरायकेला- खरसावां जिला के सभी 65 पंचायतों और तीनों निकायों में शिविर लगाकर योजना का शुभारंभ किया गया. पहले दिन सरायकेला प्रखंड के मुरूप पंचायत में “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम में लाभुकों की भारी भीड़ देखी गई. जहां अहले सुबह से ही लाभुक सरकार की योजनाओं का लाभ लेने पहुंचे और कई योजनाओं का ऑन द स्पॉट समाधान मिला. जिससे लाभुकों के चेहरे खुशी से खिल उठे.
video
बता दें कि शिविर में कुल 21 जनकल्याणकारी सरकारी योजनाओं के स्टॉल लगाए गए थे. जहां सुबह से ही आवश्यकता के अनुसार लभुक पहुंचे और अपने लिए एक से अधिक योजनाओं की स्वीकृति हासिल की. इस दौरान लाभुकों के चेहरे खुशी से खिल उठे.
दो साल से पेंशन के लिए कार्यालय की चक्कर काट रही बुजुर्ग महिला मालती महतो ने बताया कि जैसे ही इस योजना की जानकारी मिली सुबह शिविर में आयी और आते ही यहां मौजूद प्रखंड विकास अधिकारी से पेंशन स्वीकृत करने की गुहार लगाई, बीडीओ साहब ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उन्हें पेंशन स्वीकृति पत्र सौंप दिया. महिला ने सरकार के प्रति आभार जताया.
बाईट
लाभुक
वहीं एक अन्य महिला सरस्वती देवी ने भी पेंशन स्वीकृत होने पर सरकार का आभार जताया.
बाईट
लाभुक
इस दौरान 2 दर्जन से भी अधिक लाभुकों को सोना- सोबरन योजना के तहत धोती- साड़ी का वितरण किया गया. समाचार लिखे जाने तक करीब एक दर्जन अभ्यर्थियों के राशन कार्ड स्वीकृत किए गए. इतने ही लाभुकों के आधार कार्ड से सम्बंधित समस्याओं का निराकरण किया गया 2 दर्जन से अधिक लाभुकों को कोविड-19 बूस्टर डोज दिया गया. सबसे ज्यादा भीड़ पेंशन, आवास, पशुधन, स्वास्थ्य और मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के काउंटर में देखा गया. जहां लाभुकों की मदद करने के लिए कर्मियों की तैनाती की गई थी. इस शिविर में खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, कृषि ऋण माफी योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सोना- सोबरन धोती- साड़ी योजना, ग्रामीण आवास योजना, हरा राशन कार्ड योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, सर्वजन पेंशन योजना, सही पोषण देश रोशन, झारखंड ग्रामीण विकास विभाग झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड अंचल कार्यालय से संबंधित समस्याओं आदि के स्टॉल लगाए गए थे, जहां लाभुक अपनी समस्या लेकर पहुंचे और मौजूद कर्मियों ने बड़ी शिद्दत के साथ लाभुकों की समस्याओं का समाधान कराया. हालांकि अंतिम रिपोर्ट प्राप्त नहीं हो सकी है.
शिविर में लाभुकों की हौसला अफजाई करने पहुंचे जिला परिषद अध्यक्ष सोना राम बोदारा ने बताया कि सरकार के इस अभियान को हर हाल में सफल बनाया जाएगा सरकार ने जिस सोच के साथ इस योजना का शुभारंभ किया है उसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है इससे गांव के लोगों को उनके पंचायत में ही सभी सरकारी योजनाओं का ऑन द स्पॉट समाधान मिल रहा है जो पहले कभी नहीं हुआ था उन्होंने सरकार के प्रयासों की सराहना की और मौजूद लाभुकों से लाभ लेने की अपील की वहीं जिला प्रशासन के प्रयासों की भी उन्होंने सराहना की.
बाईट
सोनाराम बोदरा (जिला परिषद अध्यक्ष)
प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देश पर इस अभियान से समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है. जब तक एक- एक लाभुकों की समस्याओं का निराकरण नहीं कर दिया जाता है, शिविर चलता रहेगा.
बाईट
मृत्युंजय कुमार (प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला)
Reporter for Industrial Area Adityapur