जमशेदपुर: मानगो स्थित वर्कर्स कालेज मंगलवार को रणभूमि में तब्दील हो गया. जहां दो छात्र संगठन आपस मे ही भिड़ गए. जहां दोनों संगठन के सदस्यों के बीच जमकर लात- घूंसे चले. जिसके बाद मौजूद लोगों और छात्रों ने किसी तरह मामले को शांत कराया.
विज्ञापन
वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. दोनों संगठनों में एक तरफ विद्यार्थी परिषद है, तो दूसरी तरफ छात्र आजसू है. छात्र आजसू के कोल्हान प्रभारी हेमंत पाठक ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के सदस्य बिना यूनिफार्म के कालेज में आते हैं, और पीछे के दरवाजे से काउंटर में प्रवेश कर अपना और अपने साथियों का काम करवाते हैं, जबकि आम छात्र घंटो धूप में लाइन लगकर अपनी बारी का इंतज़ार करते हैं. इसी का विरोध छात्र आजसू ने किया. जिसके बाद विद्यार्थी परिषद के सदस्य हाथापाई पर उतारू हो गए.
Reporter for Industrial Area Adityapur