राजनगर (Pitambar Soy) प्रखंड क्षेत्र के कालाझरना में सैकड़ों वर्षों से मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जा रही है. समस्त ग्रामवासी मिलकर माता की पूजा अर्चना करते हैं. इस साल भी उत्कल नवयुवक लक्ष्मी पूजा कमेटी कलाझरना की ओर से धन की देवी मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा- अर्चना की जा रही है.
रविवार की संध्या गांव के तलाब से कलश (घट) लाकर स्थापित किया गया और मां की पूजा अर्चना की जा रही है. महिलाएं हुड़हुड़ी और शंख बजाकर माता की आराधना कर रही हैं. लक्ष्मी पूजा कमेटी के उपाध्यक्ष रतन प्रधान एवं सदस्य मनोज प्रधान ने बताया कि कालाझरना में पूर्वजों से मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती आ रही है.
समस्त ग्रामवासी मिलकर पूजा को सफल बनाते हैं. लक्ष्मी मां हमारी ग्राम देवी है. हमसब प्रत्येक साल माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर गांव की सुख- समृद्धि के लिए कामना करते हैं. पूजा के दौरान गांव में उत्साह का माहौल रहता है. पूजा में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया है. जिसमें डांस प्रतियोगिता रखी गई है. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य मालती देवगम एवं ग्राम प्रधान डोबरो देवगम शरीक होंगे. आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष संजय प्रधान, उपाध्यक्ष रतन प्रधान, सचिव जितेंद्र प्रधान, मनोज प्रधान, हिम्मत प्रधान, सुदर्शन प्रधान, कुणाल प्रधान, दिलीप प्रधान, अमित प्रधान, अश्विनी प्रधान सहित समस्त ग्रामवासियों का अहम योगदान है.
video