औरंगाबाद (दीनानाथ मौआर) बिहार में कहने को तो पूर्ण शराब बंदी है, लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. बिहार के औरंगाबाद जिले के सलैया थाना क्षेत्र से शराबबंदी बिहार का एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा कि क्या वाकई बिहार में पूर्ण शराबबंदी है !
औरंगाबाद के सलैया थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत दो युवक जोगरी गांव के पास बाइक दुर्घटना में बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिसे सलैया थाना की पुलिस उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मदनपुर ले गयी, लेकिन शराबी के अंदर पुलिस का खौफ़ नहीं, बल्कि शराबियों ने पुलिस सहित अस्पताल में इलाज कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को खुलेआम गाली- गलौज करता नजर आया.
दोनों शराबियों की पहचान सलैया थाना क्षेत्र के अररुआ निवासी सुरेंद्र शर्मा के पुत्र दीपक कुमार शर्मा तथा उसी गांव निवासी उमेश रविदास का पुत्र जोगेंद्र कुमार के रूप में किया गया है. अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉ. कुमार जय ने बताया की सलैया पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना में जख्मी दो युवक को मदनपुर स्वास्थ केन्द्र में लाया गया था. दोनो युवक शराब के नशे में धुत्त थे और बुरी तरह घायल भी थे. प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनो युवक को सलैया थाना के हवाले कर दिया गया है.