DUMKA झारखंड की उपराजधानी दुमका में डायन प्रताड़ना जैसी मानवता को शर्मशार करनेवाला मामला प्रकाश में आते ही पुलिस हरकत में आयी और मामले के सभी छः नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
मामला रविवार को प्रकाश में आया था. जहां सरैयाहट थाना अंतर्गत अवसारी गांव की तीन महिलाओं व एक पुरुष को डायन के संदेह में ग्रामीणों ने मारपीट कर महिला पिलाने की घटना को अंजाम दिया था. मामला प्रकाश में आते ही पुलिस हरकत में आई और पीड़ित लोगों को पहले सरैयाहाट उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से दो को इलाज के लिए देवघर भिजवाया. वही पीड़ित महिला के पति कोलो टुडू की शिकायत पर मामला दर्ज कर घटना के सभी छ:नामजद आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह ने बताया कि मामला प्रकाश में आते ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सही प्रतीत होता है. ऐसे में सभी आरोपियों को डायन प्रताड़ना अधिनियम एक्ट के तहत हिरासत में लिया गया है. इनसे पूछताछ के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
Exploring world