कांड्रा: रामचंद्रपुर फुटबॉल मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट समापन रविवार को हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड सरकार के परिवहन सह आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन उपस्थित हुए. बतौर मुख्य अतिथि मंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि रामचंद्रपुर फुटबॉल मैदान अगले वर्ष स्टेडियम के रूप में दिखेगा.
साथ ही उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. राज्य स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झारखंड के खिलाड़ी अपनी पहचान बना रहे हैं. पूरे कार्यक्रम का आयोजन आदिम पुर्गल क्लब, रामचंद्रपुर ( गम्हरिया) द्वारा किया गया. जिसके अध्यक्ष अविनाश सोरेन ने खिलाड़ियों, दर्शकों और कमेटी के सदस्यों का आभार जताया.
फुटबॉल टूर्नामेंट में सभी को पीछे छोड़ते हुए प्रथम पुरस्कार बम बम भोले (बलरामपुर) द्वितीय पुरस्कार सरायकेला टाइगर, तृतीय पुरस्कार जेकेएस बामनठीह, चतुर्थ पुरस्कार सरना मार्शल आदित्यपुर, पंचम पुरस्कार, एसकेएमसी पार्वतीपुर, छठा पुरस्कार किंगफिशर पोटका अपने नाम किया. दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट में विशिष्ट अतिथि के रूप में सरायकेला जिला परिषद चेयरमैन सोनाराम बोदरा, सम्मानित अतिथि के रूप में 20 सूत्री अध्यक्ष छाया कांत गोराई, उपाध्यक्ष राम हांसदा, गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, गणेश चौधरी,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जगदीश महतो, अमृत महतो, मोहन बास्के, बीटी दास, दीपक नायक, मंगल मांझी, गोरखा मांझी उपस्थित थे.