खरसावां में सरकारी खर्च पर होने वाले विभिन्न धार्मिक पूजा- अर्चना के निवार्हन को लेकर सरकारी पूजा समिति की एक बैठक मंगलवार को खरसावां प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार की अध्यक्षता में की गई.


इस बैठक में मां दुर्गा के पूजा- अर्चना का निवार्हन पारंपरिक रीति- रिवाज के तहत एवं झारखंड सरकार के गाइडलाइन के तहत करने का निर्णय लिया गया. खरसावां में आगामी 1 से 5 अक्टूबर तक सरकारी स्तर पर होने वाले दुर्गा- पूजा में इस वर्ष 1,21,000 रूपये खर्च होगे. पूजा- अर्चना का सफल निवार्हन हेतु समिति के सदस्यों को कई जिम्मेदारी दी गई.
साथ ही पूजा अर्चना के दौरान मंदिर में लाईटिग व्यवस्था करने, मंदिर में आने वाले श्रद्वालुओ को ध्यान में रखकर सुरक्षा व्यवस्था करने, दुर्गा पर्व त्योहार के माध्यम से शांति व सदभावना का संदेश समाज को देने पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में मुख्य रूप से खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, उपप्रमुख ज्योत्सना मंडल, बीडीओ गौतम कुमार, मुखिया सुनिता तापे, अंचल नाजीर सह प्रधान लिपिक, कामेश्वर पडिहारी, ब्लोक प्रधान लिपिक ओम प्रकाश सिंह, गोवधन राउत, जितवाहन मंडल, नंदु पांडे, कनिया अभियंता बलदेव बानरा, मनोज कुमार पति, मानिक प्रसाद सिंहदेव उपस्थित थे.
दुर्गा पूजा में इस प्रकार होगे खर्च
खरसावां में आगामी 1 से 5 अक्टूबर तक सरकारी स्तर पर होने वाले दुर्गा पूजा पर 1,21,000 रूपये खर्च होगे. दुर्गा पूजा मुर्ति निर्माण, बकरे की बलि पर खर्च, पूजा सामग्री, ब्रहम्ण खर्च, विद्युत लाईटिंग खर्च, प्रसाद, मंदिर रंगाई, पोताई, पारंपरिक बाजा पर खर्च करने का निर्णय लिया.
