गम्हरिया: सरायकेला जिला के गम्हरिया थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां मंगलवार की सुबह एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान विजय श्री कंपनी के समीप से पुलिस ने एक युवक को लोडेड सिक्सर, एक देसी कट्टा, पांच राउंड जिंदा कारतूस, लाल मिर्च पावडर और बाइक के साथ हिरासत में लिया है.
पुलिस की गिरफ्त में आए युवक का नाम शेख अब्दुल मलिक उर्फ हाथी बताया जा रहा है, जो पश्चिम बंगाल के हुसैनडीह, थाना झालदा जिला पुरुलिया का रहने वाला बताया जा रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया, कि मंगलवार की सुबह चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार युवक गश्ती दल को देखकर भागने लगा जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया.
video
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि उसकी तलाशी के क्रम में उसके कमर से सिक्सर रिवाल्वर मिला जिसमें 5 गोली लोड था. उसके मोटरसाइकिल संख्या JH09- 4603 को चेक करने पर उसके सीट के नीचे से एक देसी कट्टा बरामद किया गया. युवक की तलाशी लेने पर उसके पॉकेट से लाल मिर्च पाउडर बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि युवक के सम्बंध में झालदा पुलिस से संपर्क करने पर पता चला कि वह एक कुख्यात अपराध कर्मी है. उसके खिलाफ झालदा और चंदनकियारी थाने में हत्या, रंगदारी, लूट जैसे दर्जनों मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि वह यहां किसी कारू नाम के व्यक्ति के कहने पर आर्म्स सप्लाई करने आया था. फिलहाल पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
वैसे लगातार दो दिनों के भीतर जिले के आदित्यपुर और गम्हरिया से हथियार के साथ अपराधियों के गिरफ्तार होने से पुलिस के लिए चुनौती बढ़ गई है. बता दें कि सोमवार को आदित्यपुर थाना पुलिस ने हथियार के साथ कुख्यात अपराधकर्मी संजय लोहार को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा था. इधर मंगलवार को पश्चिम बंगाल के अपराधकर्मी अब्दुल मलिक के गिरफ्तार होने से पुलिस के कान खड़े हो गए हैं. आगामी पर्व त्यौहार को देखते हुए पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है
बाईट
राजीव कुमार (थाना प्रभारी- गम्हरिया)
Exploring world
विज्ञापन