औरंगाबाद (दीनानाथ मौआर) नगर इकाई चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया की सरगर्मी तेज हो गई है. वैसे नामांकन की प्रक्रिया 10 सितंबर से 16 सितंबर तक जारी रहेगा. गुरुवार को औरंगाबाद के पूर्व चेयरमैन उदय कुमार गुप्ता ने नगर परिषद के चेयरमैन पद के लिए पर्चा दाखिल किया है.
नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा अगले 5 वर्ष जो मेरा कार्यकाल पूरा हुआ वह सदस्यों द्वारा चुने गए चेयरमैन थे जिसमे हमने शहर में कई महत्वपूर्ण कार्य किया है. उन्होंने बताया शहर के कई जगहों पर हमने पार्क का निर्माण करवाया कई गली नाली एवं सड़क का निर्माण करवाया है. स्वच्छता को लेकर बताया कि शहर में बंद कई शौचालय का भी हमने जीर्णोद्धार करवाने का काम किया है. उन्होंने बताया कि हमने कई बिंदुओं पर शहर को विकास की गति देने का काम किया है, और आने वाला जो समय है अगर जनता हमें चेयरमैन की कुर्सी पर पुनः बैठाती है तो आने वाला समय हमारे जिला के प्रबुद्ध जनों से सहमति प्राप्त करते हुए औरंगाबाद शहर का गगनचुंबी विकास करूंगा.
वही जब नगर परिषद के चुनाव की गति को समझने का कोशिश आम जनों से किया गया तो आम जनों ने साफ शब्दों में बताया कि उदय कुमार गुप्ता का पांच वर्षीय कार्यकलाप बहुत ही सराहनीय रहा है और जनता आने वाले दिन में भी ऐसे चेयरमैन को खोना नहीं चाहेगा.
video
Exploring world