गया (Pradeep Kumar Singh): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज फल्गु नदी के तट पर देवघाट के समीप बने गयाजी डैम का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने मंच से उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रबर डैम बनने से तीर्थयात्रियों को पिंडदान करने में काफी सहूलियत होगी.
Video
उन्होंने कहा कि रबर डैम का नाम भी हमलोगों ने गयाजी डैम रखा है. गयाजी की बहुत महत्व है. गया मोक्ष की भूमि है. बचपन से ही सुनते आ रहे हैं कि यहां पितरों को मोक्ष के लिए पिंडदान प्रक्रिया की जाती है. प्लेन से दिल्ली जाते वक्त एक महिला ने कहा था कि पिंडदान के समय गया में कई तरह की समस्या सामने आती है. जिसे हमने संज्ञान लिया और पिंडदान की प्रक्रिया को सहूलियत बनाने हेतु हरसंभव प्रयास किया. इसके लिए लगातार हम कई बार गया आए और पितृपक्ष मेला की समीक्षा भी की. इस दौरान फल्गु नदी में पानी ना होने की भी समस्या सामने आई. इसके बाद गयाजी डैम का निर्माण कराया गया.
अब गयाजी में सालों भर पानी रहेगा और पिंडदानी फल्गु नदी के जल से तर्पण कर्मकांड करेंगे. इतना ही नहीं देवघाट से सीताकुंड पिंडवेदी तक जाने के लिए पुल का भी निर्माण कराया गया है. इसके अलावा मांसरवा नाला का भी निर्माण कराया गया है. ताकि नाले का पानी डैम के पानी में ना मिले और वह बाहर ही बाहर निकल जाए.
हमने गंगा के जल को भी गया पहुंचाने का कार्य किया. इसमें सभी लोगों की मेहनत शामिल है.
Live byte : Nitish kumar (CM Bihar)