खरसावां: विधायक दशरथ गागराई ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपते हुए विगत 29 अगस्त को पश्चिमी सिंहभूम जिला के पांड्राशाली ओपी क्षेत्र के उनचुडी गांव की झाड़ियों से बरामद 14 वर्षीय छात्रा के शव मामले पर मुख्यमंत्री से मांग किया कि स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सुनवाई सुनिश्चित करते हुए आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. साथ ही पीड़ित परिवार को विधिक सहायता पहुंचाते हेतु उचित मुआवजा की व्यवस्था किए जाने की मांग की है.
बता दें कि शव की शिनाख्त उनचुडी गांव निवासी पेलोंग बानरा के रूप में की गई. जो आठवीं की छात्रा थी. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है, कि युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गयी है. मामले को लेकर क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है. हालांकि पुलिस की तत्परता से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, और अग्रसर कार्रवाई की जा रही है. विधायक ने कहा पुलिस की कार्रवाई अपेक्षित नहीं है. इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन