सरायकेला (Pramod Singh) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर देश भर में जारी मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक अभियान के तहत अब तक राज्य के सभी 24 जिलों में सरायकेला- खरसावां जिला पहले पायदान पर थी, मगर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों में आदित्यपुर नगर निगम ईआरओ एवं बीएलओ के ढुलमुल रवैये के कारण जिला दूसरे स्थान (67.75℅) पर चला गया है. बता दें कि आदित्यपुर नगर निगम (43.379℅) इस अभियान में सबसे निचले पायदान पर है.
हालांकि 81 विधानसभा क्षेत्र में चल रहे अभियान में ईचागढ़ विधान सभा राज्य में पहले स्थान पर है, जबकि खरसावां चौथे और सरायकेला 21वें पायदान पर है. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरवा राजकमल ने निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान के लिए मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक कराने हेतु जिले वासियों से तत्परता के साथ पहल करने की अपील की है. उन्होंने इसे सुरक्षित और प्रभावशाली अभियान बताया. उपायुक्त ने इस अभियान में लगे तमाम कर्मियों से सहयोग करने की अपील की है. इस अभियान में पाकुड़ पहले स्थान (67.18%) पर काबिज है, जबकि सबसे अंतिम पायदान पर रांची जिला (32.21℅) है.
जानें जिले के प्रखंड एवं निकायवार स्थिति
ईचागढ़- 79.896
कुकड़ू- 73.599
नीमडीह- 77.333
चांडिल- 61.884
सरायकेला- 76.010
गम्हरिया- 59.588
आदित्यपुर नगर निगम- 43.379
राजनगगर- 62.694
कुचाई- 62.632
खरसावां- 67.938
खूंटपानी- 51.228
सरायकेला- 84.912
(आंकड़े प्रतिशत में)
उपायुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी की अपील
विज्ञापन
अरवा राजकमल
Exploring world
विज्ञापन