गम्हरिया: समावेशी शिक्षा के तहत 83 दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण जैसे व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, हियरिंग एड, मेंटल डेवलपमेंट किट, ब्रेल किट, सीपी चेयर आदि का वितरण किया गया. साथ ही सहायक उपकरण देने के लिए 33 नए बच्चों को चिन्हित किया गया.
मुख्य अतिथि बीईईओ सुब्रता महतो एवं विशिष्ट अतिथि समावेशी शिक्षा के जिला प्रभारी सिद्धेश्वर झा ने कहा कि सहायक उपकरण के माध्यम से दिव्यांग बच्चों का समावेशी विकास होगा एवं विद्यालय जाने में सहूलियत होगी. इसमें बीपीओ रुक्मिणी हांसदा, विशेषज्ञ अभिनाश पथ, सोनू कुमार, आरडी सिंह एवं अश्वनी कुमार, सहयोगी सीमा कुमारी, शिक्षिका चांदमुनी होंनहागा, ज्योति प्रभा कंडुलना, मल्लिका गुप्ता, अनिता टोपनो, पूनम ज्योति गुड़िया, प्रवीण प्रधान,श्यामल सहिस, अर्जुन सिंह आदि का योगदान रहा.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन