औरंगाबाद: बिहार पुलिस के दामन पर दाग लगते रहे हैं, मगर औरंगाबाद पुलिस का मानवीय चेहरा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. मामला बारूण थाना से जुड़ा है. जहां के थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने दिलेरी दिखाते हुए सोन नदी में गिरे एक व्यक्ति को नदी में कूदकर बाहर निकाला.
दरअसल बारूण थाना क्षेत्र के धुरिया स्थित अपने ससुराल आए गया जिले के बेला थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव निवासी 35 वर्षीय अखिलेश चौधरी रात के अंधेरे में किसी तरह सोन पुल से नीचे गिर गया और घायल हो जाने की वजह से वह बेहोश हो गया. इसकी किसी को खबर भी नहीं दे सका. मॉर्निंग वॉक करने निकले लोगों ने एक सख्स को नदी में पड़ा देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर गेमन पूल पहुंचे थानाध्यक्ष ने युवक को नदी में बालू के टीले पर पड़ा देखा जिसके दोनों तरफ नदी की चौड़ी धारा बह रही थ.।थानाध्यक्ष ने वर्दी उतारी और गमछा पहन कर पूल से नदी में कूद गये और तैरते हुए टीले पर पड़े व्यक्ति के पास पहुंच उसे होश में लाया और फिर क्रेन की मदद से उसे ऊपर लाया गया.
video
विज्ञापन
घायल अवस्था मे उसे बारूण सीएचसी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया. इस त्तरह अपने साहस तथा सूझबूझ से थानाध्यक्ष ने युवक की जान बचाई, जिसकी लोग सराहना कर रहे हैं, और बता रहे हैं, कि पुलिस का यह चेहरा वाकई प्रसंशनीय तो है ही,अनुकरणीय भी है.
बाईट
कमलेश पासवान (थाना प्रभारी- बारूण)

Exploring world
विज्ञापन