सरायकेला (Pramod Singh) जिला नियोजन कार्यालय सरायकेला- खरसावां के माध्यम से आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए मारुति सुजूकी कंपनी द्वारा जिले में 24 एवं 25 अगस्त को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है.
24 अगस्त को सरकारी आईटीआई बुरूडीह खरसावां में तथा 25 अगस्त को नारायण आईटीआई नीमडीह में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा. आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी जिनकी उम्र 18 से 23 वर्ष है वे इसमें भाग ले सकेंगे. कंपनी द्वारा बताया गया कि चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 21 हजार एवं अन्य सुविधाएं दी जाएंगी. इससे संबंधित अन्य जानकारी के लिए नियोजन कार्यालय के संपर्क सूत्र 8340233498 एवं 7000159425 पर संपर्क कर सकते हैं.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन