भागलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के काजीचक मोहल्ले में बम ब्लास्ट हुआ है. ब्लास्ट में 2 लोगों के घायल होने की सूचना आ रही है. हालांकि इस हादसे में बड़ी जानमाल की क्षति होने की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.
घटना की सूचना मिलते ही मोजाहिदपुर पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. वहीं आसपास के लोगों का आरोप है कि यहां अक्सर इस तरह की घटना घटित होते रहती है. ब्लास्ट की आवाज करीब एक किलोमीटर तक के दायरे में सुनाई पड़ी, जिससे लोगों में भय का माहौल बन गया.
बता दें कि कुछ दिन पहले भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र के काजबलीचक में बम ब्लास्ट होने से एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हुई थी. मामले में सिर्फ थानाअध्यक्ष को सस्पेंड किया गया था. बहरहाल बम ब्लास्ट होने से इलाका दहल उठा है. एक मकान भी क्षतिग्रस्त हुआ है. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बम ब्लास्ट हुआ या फिर सिलेंडर विस्फोट हुआ है. स्थानीय लोगों का दावा है कि बम ब्लास्ट हुआ है. फिलहाल मामले पर कुछ भी कहने से पुलिस बच रही है. विस्फोट के बाद मौके पर काफी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे. लेकिन घरवालों से हल्की पूछताछ कर वहां से निकल गए, जबकि पास की महिला का कहना है कि विस्फोट काफी तेज था.
इससे पहले भी भागलपुर में पिछले कुछ जगहों पर बम मिलने की सूचना पाई गई थी. उसके बावजूद भी आज विस्फोट होने के बाद जहां घरवाले इसे छुपाने का प्रयास कर रहे थे,वही पुलिस भी इसे विस्फोट नहीं मान रही थी और बिना कोई जांच किए ही वहां से निकल गई. जबकि विस्फोट होने की जगह जहां पर बताई जा रही है वहां पर घर वालों के तरफ से पानी डाला गया था. अब पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर पुलिस ने गहनता से जांच क्यों नहीं की.