आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला में शनिवार को आए प्रलयंकारी बाढ़ ने तटीय इलाकों के लोगों की धड़कनें बढ़ा दी. अचानक आए बाढ़ से हर कोई हैरान-परेशान नजर आया. मगर इस प्राकृतिक आपदा से लोग प्रशासन की उम्मीद छोड़ हाथ से हाथ बढ़ाते हुए एक दूसरे के सहायक बने और आपदा से पूरी रात जद्दोजहद करते रहे.
प्रशासनिक मदद जब तक पहुंचती हजारों प्रभावित लोगों को स्वयंसेवी संगठनों, राजनीतिक दलों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से रेस्क्यू करा सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया. आदित्यपुर नगर निगम के कई वार्ड खरकई नदी के तटीय इलाकों में पड़ते हैं, वहां भी सैकड़ों लोग प्रभावित हुए. इनमें सबसे अग्रणी भूमिका वार्ड 18 के पार्षद रंजन सिंह ने निभाई. सबसे ज्यादा प्रभावित भी उनके वार्ड के लोग हुए हैं.
अपने हाथों से प्रभावितों के लिए भोजन बनाते पार्षद रंजन सिंह
पूरी रात उनकी टीम ने प्रभावित लोगों तक राहत और बचाव पहुंचाया. यह सिलसिला रविवार को भी जारी रहा जहां पार्षद ने अपने हाथों से भोजन बना प्रभावित लोगों तक पहुंचाया.
पानी के बहाव को चीरते भाजपा नेता प्रभावितों को राहत सामग्री पहुंचाते
इधर बाबकुटी के निचले इलाकों में भी बाढ़ का पानी प्रवेश करने से आधा दर्जन लोग प्रभावित हुए जबकि दर्जनों मकान जलमग्न हो गए पूरी रात स्थानीय युवाओं की टोली राहत और बचाव कार्य में जुटी रही इन सब से आगे निकलते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री दीपक सिंह अपने स्थानीय साथियों के साथ जान की परवाह किए बगैर बाढ़ में फंसे लोगों के घरों तक राहत सामग्री पहुंचाया. यह सिलसिला जलस्तर कम होने तक उनके द्वारा चलाया जाता रहा. उनके इस प्रयास की क्षेत्र में इसकी खूब चर्चा हो रही है.