जमशेदपुर (Charanjeet Singh) गुरुवार को जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया में हुए लूट कांड मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है, मगर पुलिस को अहम सुराग जरूर हाथ लगे हैं. पुलिस ने कांड को अंजाम देने में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल आजाद नगर थाना अंतर्गत रोड नंबर 15 से बरामद की है.
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है, कि गाड़ी का वास्तविक ऑनर कौन है. मोटरसाइकिल चोरी की है या अपराधियों की, यह पता लगाया जा रहा है. दोनों गाड़ियों में एक पल्सर है और दूसरा अपाचे बाइक है.
बता दें कि गुरुवार दिनदहाड़े चार की संख्या में नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने उलीडीह थाना से सटे बैंक ऑफ इंडिया में सीबीआई ऑफिसर बन कर घुसे. उसके बाद ग्राहकों को बंधक बना कर्मचारियों से बंदूक के बल पर करीब 35 से 40 लाख रुपए नगद और जेवरात ले उड़े. सीसीटीवी फुटेज में अपराधी बाइक से भागे थे देखे गए थे. संभवत: अपराधी इन्हीं बाइकों पर सवार होकर वहां पहुंचे थे, और घटना को अंजाम देने के बाद आजाद नगर थाना अंतर्गत रोड नंबर 15 में छोड़कर अपने टारगेट की ओर निकल गए हैं. फिलहाल पुलिसिया तफ्तीश जारी है.