जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार गुरुवार को आबकारी विभाग ने कई जगहों पर अवैध शराब बिक्री के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान बिरसानगर थाना अंतर्गत बिरसानगर जोन-08, उलीडीह थाना अंतर्गत उलीडीह बस्ती तथा सुंदरनगर थाना अंतर्गत केड़ो में अवैध शराब बिक्री स्थलों पर छापामारी की गई.
मौके से 3 व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्तियों में
सुधीर बास्के, केड़ो, थाना सुंदरनगर, दीपक गोप, उलीडीह बस्ती और हरि रविदास, बिरसानगर जोन-08 का रहने वाले हैं. तीनों अवैध शराब विक्रेताओं को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आबकारी विभाग ने जहां छापामारी की, वहां शराब विक्रेता ने छत के तहखाने में शराब को छुपा कर रखा था. छापामारी के क्रम में अरुणाचल प्रदेश में बिकने वाली ड्रीम गर्ल व्हिस्की
750 एमएल, 14 पीस,
क्रेजी रोमियो व्हिस्की 750 एमएल दो पीस और मेकडोवेल नंबर.1 व्हिस्की 375 एमएल- चार पीस कुल विदेशी शराब 13.5 लीटर जब्त की गई, जबकि 50 लीटर महुआ शराब भी जब्त की गई.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन