जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
विद्या भारती चिन्मया स्कूल की प्रिन्सिपल मीना विलखू एवं एआइडब्ल्यूसी की प्रिन्सिपल जसबीर कौर गिल ने बच्चों का सम्मान करते हुए कहा कि जो छात्र- छात्राएं मेहनत करते हैं. वही सफलता हासिल करते हैं. वे ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन द्वारा साकची गुरुद्वारा साहेब में छात्रों के सम्मान में आयोजित प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं व उनके अभिभावकों को सम्बोधित कर रही थी.
शनिवार की शाम को साकची गुरुद्वारा साहिब परिसर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में आईसीएसइ एवं सीबीएसई में अव्वल आये सिख बच्चो को मैडल ओर सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.
इससे पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची प्राचार्य मीना विलखू एवं प्राचार्य जसबीर कौर गिल का स्वागत करते हुए फेडरेशन अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर एवं अमरजीत सिंह भामरा व इंदर सिंह इंदर ने शॉल एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया.
इस दौरान अव्वल आये बच्चों को मुख्य अतिथि मीना विल्खु, जसबीर कौर गिल एवं सतनाम सिंह गंभीर ने मेडल ओर सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया.
सम्मानित होने वाले बच्चो में मनीत कौर बिंद्रा, दिलप्रीत कौर, ज़सलीन कौर सचदेव, मनमीत कौर मिंहास, गगनदीप कौर, ज़सलीन कौर, रसनील संधु, मुस्कान सैनी, नवदीप कौर, अशमीन कौर भाटिया, सुखमन सिंह, जपनीत कौर, अमनप्रीत कौर, यशप्रीत कौर, हरप्रीत कौर, गुरमन सिंह सोखी, गुरजोत कौर, मनप्रीत कौर, दीपराज सिंह, प्रभजोत सिंह, इशप्रभ कौर, हरमनजीत सिंह, हर्ष लूथरा, हर्षदीप सिंह सचदेव, जसराज सिंह, रवलीन कौर, मनप्रीत कौर, बानीप्रीत कौर, लवलीन कौर थे. समारोह के आयोजनकर्ता सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान ज़रूर होना चाहिए और फेडरेशन सम्मान करती रहेगी. अमरजीत सिंह भामरा ने कहा कि प्रतिभावान बच्चो का सम्मान और हौसला अफजाई बहुत जरूरी है. इन्दर सिंह इन्दर ने कहा की विद्यार्थियों की प्रतिस्पर्धा खुद अपने आप से करनी चाहिए. यही जज्बा उनको सफलता दिला सकता है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अमरजीत सिंह भामरा, इन्दर सिंह इन्दर, इंदरपाल सिंह, मनमीत लूथरा, गुरदीत सिंह छोला, मंजीत सिंह गिल, अमरजीत सिंह, अवतार सिंह, इंदरपाल सिंह, सरबजीत सिंह, मनप्रीत सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.