सरायकेला (Pramod Singh) अर्न्तराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में स्कूल स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम का प्रखंड स्तर पर डॉ कुमारी माधुरी की अध्यक्षता में बालक मध्य विद्यालय सरायकेला के प्रभारी प्रधानाध्यापक गंगाराम तियू तथा रविकांत भकत प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सरायकेला की उपस्थिति में विद्यालय स्वास्थ्य और कल्याण कार्यक्रम सरायकेला का विधिवत उद्घाटन किया गया.
आयुष्मान भारत पहल के अन्तर्गत स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (झारखंड शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद्) और झारखंड स्वास्थ्य मिशन (राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम कोषांग), झारखंड सरकार के संयुक्त प्रयास एवं सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज (सी3 ) व संपूर्णा कॉनसोर्टियम के तकनीकी सहयोग से विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों (केजीबीभी मॉडल स्कूल, सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल और समान्य स्कूलों) में जहाँ वर्ग 6 से 12 तक पढ़ाई होती है में संचालित होगा.
विज्ञापन
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य
विद्यालयों में किशोरों को स्वास्थ्य और पोषण के बारे में उचित जानकारी प्रदान करना, किशोर- किशोरियों के बीच स्वस्थ व सकारात्मक व्यवहार को बढ़ावा देना,
किशोर- किशोरियों में प्रारंभिक बीमारियों का पता लगाना और उनका इलाज करना पहली प्राथमिकता है.
स्वास्थ्य केन्द्र और अस्पतालों में उपयुक्त रेफरल के साथ कुपोषित और एनीमिया की पहचान शामिल है.
विद्यालयों में सुरक्षित पेयजल के उपयोग को बढ़ावा देना.
किशोरियों में माहवारी सबंधित स्वच्छता व प्रबन्धन की जानकारी देकर जागरूक बनाना,
किशोर- किशोरियों के बीच योग और चिंतन को बढ़ावा देकर मानसिक रूप से स्वस्थ बनाना.
इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय प्रधानाध्यापक, विद्यालय आरोग्यदूत, विद्यालय स्वास्थ्य मैसेनजर एसएमसी के सदस्य, छात्र- छात्राओं के अभिभावक, पंचायती राज व्यवस्था के प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम एवं मीडिया को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है, जो आगे चलकर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की दूरी कारण पारस्परिक सबंधं, जेंडर समानता पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता, मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम और प्रबंधन,
मूल्य एवं जिम्मेदार नागरिकता, भावनात्मक कल्याण और मानसिक स्वास्थ्य, स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना, प्रजनन स्वास्थ्य और एचआईवी की रोकथाम, हिंसा और चोट के खिलाफ सुरक्षा, इंटरनेट और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, मानव तस्करी को रोकना, सड़क सुरक्षा, सामाजिक भावनात्मक, बाल विवाह दहेज प्रथा को रुकने का कार्यक्रम को भी शामिल किया जाएगा, कार्यक्रम में आर के एस के नोडल विमला महतो, एएनएम पुष्पा महतो और रेशमी सामड, एमपीडब्ल्यू राजेश वर्मा, बीपीएम रवि वर्मा, सी एच ओ किरण महतो, थेरेपिस्ट पिंकी चाकी, शिक्षक मुख्ता लामाय कंचन कुमारी सिन्हा संजय मिश्रा धीरज कुमार मिश्रा अनिल कुमार मिश्रा तथा विद्यालय में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं ने भाग लिया.
Exploring world
विज्ञापन