आदित्यपुर: रक्षा बंधन के मौके पर आदित्यपुर महिला कोषांग प्रभारी प्रियंका भारती ने आदित्यपुर एवं राजनगर थाना प्रभारी को राखी बांध दोनों का आशीर्वाद लिया. एवं दोनों के दीर्घायु होने की कामना की.
बता दें कि प्रियंका भारती आदित्यपुर महिला कोषांग के साथ 100 डायल की भी जिम्मेदारी संभालती है और सभी अधिकारियों के बीच अपनी शालीनता के लिए जानी जाती है. दोनों थाना प्रभारियों ने प्रियंका को आशीर्वाद देकर रक्षा का वचन दिया. आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि पुलिस की नौकरी में अपनों तक पर्व- त्यौहार में पहुंचना मुश्किल होता है, मगर विभाग की बहनें रक्षा बंधन जैसे पर्व में बहन की कमी को पूरा कर देती है, रक्षा बंधन भाई बहन के अटूट प्रेम का पर्व है. उन्होंने थाना क्षेत्र के सभी भाई- बहनों को इस पर्व की पवित्रता बनाये रखने की अपील की. साथ ही भरोसा दिलाया कि उनके रहते थाना क्षेत्र के किसी भी बहन- बेटियों के साथ अन्याय नहीं होगा.
वहीं राजनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने भी सभी को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा, कि विभाग में कार्यरत सहकर्मी बहनों की प्रेरणा से ही जिम्मेदारी का अहसास होता है. रक्षा बंधन के मौके पर अपनी बहन तक तो नहीं पहुंच पाया, मगर प्रियंका जैसी बहनों के होते अपनी बहन की कमी महसूस नहीं हुई.