जमशेदपुर (Charanjeet Singh) रविवार को जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित निर्मल गेस्ट हाउस में आरटीआई कार्यकर्ता संघ केंद्रीय समिति की एक बैठक संपन्न हुई. जिसमें विभिन्न मुद्दों पर लिए गए निर्णय को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केंद्रीय अध्यक्ष दिल बहादुर ने कहा कि झारखंड मे पिछले ढाई सालो से मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त जैसे संवैधानिक पदो को सरकार द्वारा अबतक नियुक्ति नहीं कर निष्क्रिय रखा गया है. जिस कारण आम नागरिकों को उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित होना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा सरकार और विपक्ष के बीच वर्चस्व की लड़ाई में संवैधानिक विभागों के पदों को अब तक नहीं भर पाना सरकार और विपक्ष इसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है. सरकार और विपक्ष को राज्य सूचना आयुक्त जैसे संवैधानिक विभागों के पदों में अविलंब नियुक्ति करने को लेकर हस्तक्षेप करने की मांग की गई, ताकि मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त की नियुक्ति अविलंब हो सके. उन्होंने कहा, राज्य सूचना आयोग जैसे संवैधानिक विभागों को मृतप्राय रखकर आम नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है.
*12 अक्टूबर को मनेगा भव्य आरटीआई दिवस तैयारी शुरू*
श्री दिल बहादुर ने कहा कि
आगामी दिनांक 12 अक्टूबर 2022 को भव्य तरीके से आर टीआई दिवस मनाया जाएगा जिसकी तैयारी समिति बनाई गई है, जिसमें केंद्रीय अध्यक्ष श्री दिल बहादुर, केन्द्रीय महासचिव कृतिवास मंडल, उपाध्यक्ष मुस्ताक अहमद, सदन ठाकुर, दिनेश किनू, कोल्हान प्रभारी विनय सिंह, रविकांत अग्रवाल, पूर्वी घोष को जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही 11सितंबर 2022 को पूर्वी सिहभूम जिला सम्मेलन घाटशिला मे किया जाएगा.
*जन सूचना पदाधिकारी और प्रथम अपीलीय पदाधिकारी सूचना अधिकार अधिनियम की धज्जियां उड़ा रहे हैं: कृतिवास*
केंद्रीय महासचिव कृतिवास मंडल ने कहा कि पूर्वी सिहभूम एवं सरायकेला- खरसांवा जिला के जन सूचना पदाधिकारी आवेदक को ससमय सूचना प्रदान नहीं कर रहे हैं. साथ ही प्रथम अपीलीय पदाधिकारी अपने जनसूचना पदाधिकारियों को बचाने के उदेश्य से अपील की भी सुनवाई नहीं कर रहे है.
विगत दिनो उपायुक्त पूर्वी सिहभूम को आवेदन सौपकर अनुरोध किया गया था, कि जनसूचना पदाधिकारियों और प्रथम अपीलीय पदाधिकारियों को अवशयक दिशा- निदेंश दिया जाए कि आवेदक को सूचना का अधिकार के तहत सूचना मागे जाने पर सूचना प्रदान किया जाय, बावजूद इसके जन सूचना पदाधिकारी और प्रथम अपीलीय पदाधिकारी आवेदक को ससमय सूचना उपलब्ध नहीं करा कर सूचना अधिकार अधिनियम की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिससे प्रतीत होता है कि अधिकारी बेलागाम हो गये हैं. संवाददाता सम्मेलन मे मुख्य रूप से उपाध्यक्ष सदन ठाकुर, मुस्ताक अहमद, कांग्रेस महतो, पूर्वी सिंहभूम जिला प्रभारी सुराय बास्के, उदय मुर्मू, कानूराम मार्डी, संतोष कुमार गिरी, हीरालाल प्रमाणिक, सुबोध कुमार मुंडा, राजेश सिंह, संतोष करवा, सावन मुर्मू, दिनेश कर्मकार, ब्रिज मोहन होनंगा, रिशु रंजन केसरी, विमल कुमार दास, रविकांत अग्रवाल, जय कुमार दास, राकेश कुमार, रोहित कुमार शर्मा, गौरी शंकर सिंह आदि उपस्थित थे.