राजनगर (Pitambar Soy) हाता चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 220 राजनगर थाना क्षेत्र के लेकड़ाकोचा मोड में बस की चपेट में आने से बाइक सवार एक कांवड़िया की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया. मृत कांवड़िया की पहचान पूर्वी सिंहभूम जिले के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के गिद्दी झोपड़ी के रहने वाले दुखी मार्डी(25) के रूप में हुई है, जबकि उसी बस्ती के घायल युवक गणेश केशरी को हल्की चोट लगी है.
घटना अपराह्न लगभग 2:30 बजे की है. जानकारी के अनुसार दोनों युवक घर से मुर्गा महादेव के लिए बाइक से निकले थे. इसी दौरान राजनगर थाना क्षेत्र के लेकड़ाकोचा मोड़ पर चाईबासा से की ओर से आ रही बस सिंह ट्रेवल्स (जेएच 05 सी वाईन 5084) ने अपनी चपेट में ले लिया. घायल युवक गणेश केशरी के मुताबिक वे दोनों नियत गति से बाइक से मुर्गा महादेव के लिए जा रहे थे. बाइक घायल गणेश केशरी ही चला रहा था. इतने में लेकड़ाकोचा मोड़ पर समाने से तेज गति से आ रही बस बाइक के हैंडल पर लग गई. जिससे अनियंत्रित होकर दोनों सड़क पर गिर पड़े और दुखी मार्डी के ऊपर से बस का चक्का चढ़ गया. जबकि गणेश केशरी बाहर की तरफ गिरे जिससे वह बच गया.
इधर घटना के बाद घायल को राजनगर सीएससी 108 एंबुलेंस लाया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगन्नाथ हेम्ब्रम ने जांच के बाद दुखी मार्डी को मृत घोषित कर दिया. इधर पुलिस ने घायल युवक का बयान दर्ज किया और मृतक के परिजनों को सूचना दी गई मौके पर मृतक के परिजन पहुंच रहे हैं. इधर घटना के बाद भाग रही सिंह ट्रैवल्स बस को कोवाली थाना क्षेत्र में दबोचा गया. बताया जाता है कि यह बस बहारागोरा से चक्रधरपुर जाती है, लौटने के क्रम में घटना घटी है.
*डेंजर जोन में शामिल है लेकड़ाकोचा नहीं रुक रही सड़क हादसा*
हाता चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 220 राजनगर थाना क्षेत्र के लेकड़ाकोचा मोड में दुर्घटना के लिहाज से डेंजर जोन है.यहां यहां लगातार लोग दुर्घटना का शिकार होते हैं. कल ही यहां पर एक हादसे में युवक घायल हो गया था और उसके की पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ था. पुलिस के द्वारा दुर्घटना रोकने को लेकर इंतजाम किया गया है.बावजूद ने दुर्घटना रुकने का नाम नहीं लेती. हाता चाईबासा मुख्य मार्ग पर कई डेंजर जोन शामिल है जहां लगातार दुर्घटनाएं घटती रहती हैं.