सरायकेला (Pramod Singh) जिला शिक्षा पदाधिकारी के रूप में शुक्रवार को जितेंद्र कुमार सिन्हा ने पदभार ग्रहण किया. उन्होंने वर्तमान प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवेंदु द्विवेदी तिग्गा से पदभार लिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने पदभार लेने के बाद पत्रकारों को बताया कि जिले में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर व सुदृढ़ करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में विद्यालय के बंद रहने से बच्चों एवं विद्यालय के बीच कम्युनिकेशन गैप हो गया था, जिसकी भरपाई की जाएगी और बच्चों के पठन- पाठन को मजबूत किया जाएगा. जिले के उत्कर्मित प्लस 2 विद्यालय में बच्चों के नामांकन एवं पठन- पाठन को सुचारू रूप से चालू किया जाएगा. कहा, गुणवत्ता शिक्षा ही उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. इस अवसर पर शिक्षकों एवं कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया. मौके पर गोपाल चंद्र झा, मनोज वर्मा, मिठाई लाल यादव, पुष्कर सुमन समेत अन्य उपस्थित थे.