कपाली (Afroz Mallik) सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत बंधुगोड़ा में उस वक्त कोहराम मच गया, जब ताज नगर की 18 वर्षीय नाज़िया परवीन के साथ 22 वर्षीय संज़र मकसूद उर्फ सोनू के परिजनों ने मारपीट कर उसे घर से बाहर खदेड़ दिया. दरअसल सोनू नाजिया को यह कह कर लाया था, कि वह उसके साथ कोर्ट मैरिज करेगा मगर यहां खेला उल्टा पड़ गया. अब सवाल यह उठता है, कि आखिर कोई किसी को यूं ही कोर्ट मैरिज के नाम पर अपनी घर पर कैसे ला सकता है, तो चलिए पूरी कहानी आपको हम बताते हैं.


नाज़िया का कहना है कि संजर उसके साथ पिछले 3 साल से शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर रहा था. इस दौरान संजर उसे अलग-अलग जगहों पर ले जाकर शारीरिक संबंध बना रहा था. नाजिया भी इस उम्मीद से थी, कि संजर उसके साथ शादी कर लेगा, मगर संजर धीरे- धीरे उससे मुंह मोड़ने लगा और शादी के नाम पर मुकरने लगा. बीती रात दोनों के बीच विवाद हुआ और संजर उसे कोर्ट मैरिज करने के बहाने अपने घर लेकर पहुंच गया. मगर घर वालों को यह कहां मंजूर होता, घर वालों ने नाजिया को बेरहमी से पीट दिया और उसे घर से बाहर निकाल दिया. रात से ही नाजिया संजर के घर के बाहर यह उम्मीद लगाए बैठी है, कि उसके साथ इंसाफ होगा. मगर समाचार लिखे जाने तक नाजिया संजर के घर के बाहर ही जमी हुई है.
अब सवाल यह उठता है, कि सभ्य समाज क्या कर रहा है. समाज के रहनुमा कहां हैं ! उससे भी अहम सवाल यह है, कि कपाली ओपी पुलिस ने अब तक मामले में संज्ञान क्यों नहीं लिया ? बतौर नाजिया संजय ने कई बार उसका गर्भपात भी कराया है. नाजिया ने बताया कि कई बार संजय उसे घर पर लाकर भी उसके साथ यौन शोषण किया है. बहरहाल कहानी का क्या ट्विस्ट है, यह तो समय बताएगा. फिलहाल समाज के नुमाइंदों को आगे बढ़कर मामले में मध्यस्थता करने की जरूरत है.
