रांची: झारखंड के तीन कांग्रेसी विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कश्यप और नमन विक्सल को पश्चिम बंगाल की पुलिस ने भारी मात्रा में नकदी के साथ हिरासत में लिया है जिसके बाद झारखंड की राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं और अफवाहों का बाजार गर्म है इन सबके बीच कांग्रेस आलाकमान ने चुप्पी साध रखी है.
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय इस समय झारखंड में मौजूद हैं. चंद रोज पहले ही उन्होंने विधायकों की बैठक की थी. विधायकों को सख्त हिदायत दी गई थी कि कोई भी राज्य से बाहर नहीं जाएगा. अगर जाएगा तो इसकी पूरी सूचना पार्टी को पहले देनी होगी.
बावजूद यह तीनों विधायक झारखंड से चुपचाप कोलकाता पहुंच गए. अब खबर आ रही कि इन विधायकों के पास से भारी मात्रा में रुपये बरामद हुआ है. कांग्रेस में टूट की संभावना को देखते हुए इन विधायकों को राज्य से बाहर जाने से मना किया गया था. कई दिनों से ऐसी अटकले लगाई जा रही हैं कि झारखंड कांग्रेस के कई विधायक पार्टी तोड़कर भाजपा में शामिल होने की योजना बना रहे हैं. राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी लाइन से इतर जाकर कुछ विधायकों ने द्रौपदी मुर्मू को वोट दे दिया था. इसके बाद से ही यह राजनीतिक अटकलें लगाई जा रही हैं.