आदित्यपुर: नगर निगम, वार्ड नंबर- 5 के प्रबुद्ध नागरिकों की एक बैठक सह सम्मान समारोह का आयोजन गम्हरिया के एक होटल में स्थानीय वार्ड पार्षद सिद्धनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वार्ड- 5 की जनसमस्याओं और उसके निदान पर विचार- विमर्श तथा सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई.
बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में गम्हरिया के समाजसेवी संतोष सिंह, आदित्यपुर विकास समिति के संरक्षक राजद नेता एसएन यादव, समाजसेवी डीपी सिंह, समाजसेवी कैलाश गुप्ता, समाजसेविका पूनम मिश्रा, राजद के पूर्व प्रदेश सचिव देव प्रकाश उपस्थित थे.
कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए हुई बैठक में उपस्थित लोगों ने वार्ड- 5 एवं गम्हरिया की समस्याओं से मुख्य अतिथि पुरेंद्र नारायण सिंह को अवगत कराया. वार्ड के प्रबुद्ध नागरिकों ने बताया कि गम्हरिया बाजार के आसपास सुलभ शौचालय व्यवस्थित नहीं होने के कारण बाजार आने- जाने वाले एवं राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. साथ ही सर्विस रोड एवं बोलायडीह मुख्य पथ पर अस्थाई बाजार लग जाने से आम लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बैठक में उपस्थित प्रबुद्ध नागरिकों ने यह भी बताया कि टाटा- काड्रा मुख्य मार्ग से बोलायडीह पथ होते हुए काली मंदिर तक जाने वाले पथ के किनारे बने नाले के जाम होने के कारण महीनों से रोड पर नाली का पानी बह रहा है, लेकिन नगर निगम द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. लोगों ने बताया कि केंद्र प्रायोजित योजनाओं यथा- सीवरेज, वाटर सप्लाई स्कीम, गैस पाइपलाइन इत्यादि के लिए खोदे गए गड्ढे को समय पर रीस्टोरेशन वर्क नहीं किए जाने के कारण आम जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. गम्हरिया में नगर निगम साफ सफाई के काम में भी लापरवाही बरत रही है.
बस्तीवासियों को सावन के महीने की शुभकामना देते हुए अपने संबोधन में पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि आप सभी वार्डवासी प्रबुद्ध नागरिक एकजुट रहे, आने वाले दिनों में मैं सभी समस्याओं का समाधान आपके सहयोग से जनहित में जरूर करूंगा. उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों से बात कर बैठक में आए सभी शिकायतों का निपटारा कराने का प्रयास करूंगा. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर वार्ड- 5 सहित गम्हरिया के सभी जन समस्याओं के समाधान के लिए वे जनहित में जन आंदोलन करेंगे.
बैठक में कमलेश्वरी मिश्रा, लक्ष्मण सिंह, सुनील शर्मा, जयप्रकाश भक्ता, बृजमोहन शर्मा, वीरेंद्र प्रसाद, जगदीश ठाकुर, बिंदेश्वरी झा, रिंकू ठाकुर, रामेश्वर शर्मा, शिवकुमार प्रसाद, श्यामसुंदर मालाकार, राजू रजक, भगवान चौधरी, राजेंद्र पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
विज्ञापन
विज्ञापन