सरायकेला (Pramod Singh)
चांडिल अनुमंडल में नवनिर्मित अनुमंडल कोर्ट भवन का उद्घाटन 23 जुलाई को किया जाना है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के द्वारा अनुमंडल कोर्ट भवन का उद्घाटन ऑनलाइन किया जाएगा.
उद्घाटन समारोह की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार, जिले के उपायुक्त आरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश आदि चांडिल पहुंचे. इस दौरान उद्घााटन समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही पदाधिकारियों ने अनुमंडल कोर्ट भवन का निरीक्षण भी किया.
निरीक्षण के क्रम में कोर्ट भवन की सुरक्षा व व्याप्त सुविधाओं का जायजा लिया गया. इस दौरान नाजारत, मालखाना व गवाह रूम का निरीक्षण किया गया. इस संबंध में जिले के उपायुक्त आरवा राजकमल ने बताया कि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया 23 जुलाई को रांची आने वाले हैं. रांची से ही उनके द्वारा चांडिल अनुमंडल न्यायालय का ऑनलाइन उद्घाटन किया जाना है. उन्होंने बताया कि संभवत: उच्च न्यायालय रांची के न्यायाधीश व जोनल जज कार्यक्रम में शामिल होने चांडिल पहुंचेंगे. कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए स्थल निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि 23 जुलाई से ही अनुमंडल न्यायालय काम करना शुरू कर देगा. उपायुक्त ने बताया कि न्यायालय में न्यायाधीश व अन्य कर्मियों के पदस्थापन से संबंधित जानकारी अबतक नहीं मिल पाई है. संभवत: 23 जुलाई से पहले ही इसकी जानकारी मिल जाएगी.
चांडिल अनुमंडल कोर्ट भवन के उद्घाटन के दौरान सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया जाएगा. इसको लेकर पूर्व में भी बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की गई है. पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा व्यवस्था और अनुमंडल पदाधिकारी को विधि व्यवस्था संधारण को लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए हैं. वहीं उद्घााटन कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर स्वास्थ्य जांच, कोविड टीकाकरण व सैंपल टेस्टिंग किया जाएगा. निरीक्षण के दौरान चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार, अंचल अधिकारी प्रणव अम्बष्ठ समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
विज्ञापन
विज्ञापन