खरसावां Ramzan Ansari
कुचाई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार को विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन ज़िला परिषद सदस्य जींगी हेंब्रम द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर श्रीमती हेंब्रम ने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस, बढ़ती वैश्विक जनसंख्या के साथ आने वाली बढ़ती समस्याओं को उजागर करने का कार्य करता है. अधिक जनसंख्या एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, विशेष रूप से यह देखते हुए कि विश्व संसाधन एक सतत दर से कम हो रहे हैं.
विकास और प्रकृति पर अधिक जनसंख्या के प्रभावों के बारे में जागरूकता पर बल दिया जाता है. उन्होंने भी परिवार नियोजन हेतु लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने के लिए सहियाओ को निर्देश दिया. इस कार्यक्रम के तहत आगामी 24 जुलाई तक परिवार नियोजन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा तथा लोगों को परिवार नियोजन हेतु स्थाई एवं अस्थाई विधि अपनाने के बारे में जागरूक किया जाएगा. स्थाई विधि में महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी आते हैं. जबकि अस्थाई विधि में कॉन्डम, माला आदि सम्मिलित हैं. विदित हो कि आगामी 16 जुलाई एवं आगामी 26 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुचाई में महिला बंध्याकरण शिविर का भी आयोजन किया जाएगा.
इस दौरान मुख्य रूप से प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिवचरण हांसदा, डॉ सुशील कुमार महतो, सीएचओएस, एएनएम एस, बीटीटी सहिया एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन