राजनगर प्रखंड सभागार में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक की गई. समीक्षा बैठक में सभी पंचायत सचिव एवं जनसेवक को निर्देश दिया गया कि 30 जुलाई तक अधिक से अधिक आवास पूर्ण कराएं. साथ ही समय पर सभी आवासों का जिओ टैग करें.
वहीं मनरेगा से मिलने वाली राशि भी प्रधानमंत्री आवास लाभुकों के खाते में सीधे भुगतान करें. बना पंचायत , गोविंदपुर पंचायत, गेगेंरुली पंचायत , टीटीडींह पंचायत में आवास निर्माण कार्य की प्रगति काफी धीमी है. बीडीओ ने संबंधित पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर प्रगति में सुधार लाएं और तेजी से कार्य करें। सभी पंचायत सचिव, जनसेवक, स्वयंसेवक, आवास मित्र को निर्देश दिया कि लंबित आवास का प्रतिदिन विजिट करेंगे. वहीं कुड़मा पंचायत और धुरीपदा पंचायत में प्रखं समन्वयक सावन सोय ने प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण किया और सभी लाभुकों को समय पर आवास पूर्ण करने का निर्देश दिया।. बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह , प्रखंड समन्वयक सावन सोय, पंचायत सचिव संतोष महतो हरेराम महतो, नेपाल चंद्र गोराई ,जगबंधु महतो, लालबाबू साहु, डकेश महतो, गणेश पड़िहारी, रामाय हासदां, लालमोहन हासदा, रंजीत कुमार महतो कैलाश प्रसाद महतो, शमशेर मुर्मू ओड़िया हेम्ब्रम, सरोज कुमार, हिमानी महतो, बादल टूडू, समीर, राकेश, भुटा राउत, चंदना, संचिता मंडल, सुभाष महतो, पार्वती आदि उपस्थित थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन