पोटका: उत्क्रमित मध्य विद्यालय टंगराइन में सामाजिक संस्था उर्विता का पुस्तक दान समारोह संपन्न हुआ. इस अवसर पर संस्था की सचिव नीना शर्मा ने विद्यालय प्रबंध समिति की उपस्थिति में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी को सामान्य ज्ञान, गणित, साहित्य, पर्यावरण, विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान से संबंधित 200 से ज्यादा पुस्तके दान स्वरूप प्रदान की.
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी ने उर्विका संस्था का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पुस्तके मानव सभ्यता के विकास और संवर्धन में मूक आंदोलन का कार्य करती है. किसी भी विद्यालय की समृद्ध पुस्तकालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है. उर्विता की सचिव नीना शर्मा ने अपने संबोधन में बच्चों में पढ़ने की आदत विकसित करने पर बल दिया. उन्होंने पुस्तकालय के विकास के लिए आगे भी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष उज्जवल कुमार मंडल ने विद्यालय की विकास गाथा का सार संक्षेप प्रस्तुत किया. इस अवसर पर संस्था के निदेशक उमा पति लाल दास ने कई प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से बच्चों का उत्साहवर्धन किया. संगीता जयकुमार ने बच्चों को शब्द ज्ञान बढ़ाने के लिए प्रेरित किया और खूब मन लगाकर पुस्तकें पढ़ने का आग्रह किया. संस्था के कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बच्चों को योगिक क्रियाओं के माध्यम से मन और मस्तिष्क साधने का तरीका बताया तथा बाल गीत और प्रार्थना की प्रस्तुति दी. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य मंगला मांझी ने किया जिसमें उन्होंने बताया कि उर्विता संस्था ने विद्यालय के पुस्तकालय को पहले भी पुस्तकें प्रदान करती आ रही है जिससे कि विद्यालय की पुस्तकालय समृद्ध हो सके. कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रीति तिवारी, उर्विता शर्मा, सुजाता सहाय,जय कुमार, गुड्डू कुमार, प्रत्युष कुमार एवं श्री राम सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा. समारोह में लगभग डेढ़ सौ बच्चों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.