खरसावां (Ramjan Ansari) कुचाई प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय बैकिंग समिति (बीएलबीसी) की एक बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सुजाता कुजूर ने की. इस बैठक में बैकिंग कार्यो की समीक्षा करते हुए श्रीमति कुजूर ने निर्देश दिया कि सरकार के जनकल्याकारी योजनों के कार्यान्वयन में बैंको की अहम भूमिका है.
प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, केसीसी, नया खाता खोलना, लोन देना, पासबुक अद्यतन, पेंशन लाभुको को भुगतान काने का निर्देश दिया गया. इसके अलावे प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजना के राशि सेे ऋण में नही काटने का निर्देश दिया. इसके अलावे केसीसी के सभी प्राप्त आवेदनों को बिना विलंब किये. केसीसी स्वीकृति प्रदान करने, पूर्व में रिजक्ट केसीसी आवेदनों में कितने आवेदनों को स्वीकृति किया गया है सबंधित प्रतिवेदन जमा करने, जिन लाभुकों का पूर्व से केसीसी कार्ड है उन में से कितने का रिनिवल किया गया है, उसका प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है. इस बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ सुजाता कुजूर, अग्रणी जिला प्रबंधक विरेन्द्र कुमार शीट, प्रभारी कृषि पदाधिकारी, हरिलाल राम सहित विभिन्न बैंको के शाखा प्रबंधक, पंचायत सचिव व जनसेवक उपस्थित थे.
Exploring world