आदित्यपुर: ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह के साले कन्हैया सिंह हत्याकांड के 24 घंटे बाद भी पुलिस अबतक हत्यारों का सुराग लगा पाने में विफल रही है. इसको लेकर पुलिस जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष के निशाने पर है वहीं अब कन्हैया सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर क्षत्रिय समाज ने हुंकार भरते हुए प्रशासन को 72 घंटों का अल्टीमेटम जारी कर दिया है.
शुक्रवार को गम्हरिया में झारखंड क्षत्रिय संघ के लोगों ने एक आपातकालीन बैठक कर कन्हैया सिंह की हत्या कर कड़ी आपत्ति जताते हुए घटना की घोर निंदा की. इससे पूर्व क्षत्रिय समाज के लोगों ने कन्हैया सिंह की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा.
देखें video
क्षत्रिय संघ ने आदित्यपुर क्षेत्र में हो रहे आपराधिक घटनाओं के लिए क्षेत्र में हो रहे व्यापक पैमाने पर ब्राउन शुगर और अवैध धंधे को जिम्मेदार ठहराया संघ ने हत्याकांड मामले का 72 घंटों के भीतर खुलासा करने की मांग की साथ ही चेतावनी दिया कि यदि 72 घंटों के भीतर कन्हैया सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो पूरे कोल्हान को बंद कराया जाएगा. सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन की चेतावनी दी. संघ के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने पूर्व विधायक के साले की हत्या पर दु:ख जताते हुए कहा पूरा समाज पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है. पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी करें अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस- प्रशासन की होगी. अपराधियों पर नकेल कसने के नाम पर महज खानापूर्ति कर प्रशासन अपना पल्ला झाड़ रही है. जिसका नतीजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है
बाईट
संतोष सिंह (अध्यक्ष- झारखंड क्षत्रिय संघ- गम्हरिया इकाई)
वहीं विश्व हिंदू परिषद के नेता भगवान सिंह ने भी कन्हैया सिंह की हत्या पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने कहा जब बाहुबली सुरक्षित नहीं तो आम जनता की सुरक्षा पर कैसे एतबार किया जाए. उन्होंने पुलिस के खुफिया तंत्र को ध्वस्त बताया और कहा फरवरी से अबतक 12 हत्याओं के बाद भी पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठी है जो यह दर्शाता है कि पुलिस अपराधियों के आगे पस्त हो चुकी है. उन्होंने भी 72 घंटा का अल्टीमेटम देते हुए पुलिस प्रशासन से हत्यारों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की. अन्यथा पूरे कोल्हान में इसका व्यापक असर दिखने की चेतावनी दी.
बाईट
भगवान सिंह (विहिप नेता)
समाजसेवी अरविंद सिंह ने भी कन्हैया सिंह की हत्या पर नाराजगी जताते हुए पुलिस से हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रहे ब्राउन शुगर व अवैध कारोबार के कारण क्षेत्र में अपराधी पनप रहे हैं, जिस पर नकेल कसने में पुलिस विफल रही है. उन्होंने अभिलंब कन्हैया सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की साथ ही क्षेत्र में संचालित ब्राउन शुगर के कारोबार को बंद कराने की मांग की.
बाईट
अरविंद सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता)