राजनगर: हर साल 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे यानी चिकित्सक दिवस मनाया जाता है. शुक्रवार को डॉक्टर्स डे के अवसर पर राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने केक काटकर डॉक्टर्स डे मनाया. मौके पर सीनियर महिला डॉक्टर मनोरमा सिद्देश, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जगन्नाथ हेंब्रम, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसएम देमता ने संयुक्त रूप से केक काटा और एक दूसरे को खिलाकर डॉक्टर्स डे सेलिब्रेट किया.
इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जगन्नाथ हेम्ब्रम ने कहा कि भारत में पहली बार राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाने की शुरुआत साल 1991 से हुई थी. इस साल केंद्र सरकार ने पहली बार डॉक्टर डे मनाया था. इस दिन को मनाने की शुरुआत एक डॉक्टर की याद में हुई थी. उनका नाम डॉ बिधान चंद्र राॅय था. तब से हर साल डॉक्टर एक दूसरे को बधाई देने के लिए डॉक्टर्स डे मनाते हैं.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन