आदित्यपुर: राज्य में बालू उठाव पर रोक के बाद सारी सरकारी योजनाएं लगभग ठप पड़ चुके हैं. इसको लेकर ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस कमेटी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विशेष कुमार उर्फ बाबू तांती ने आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त एवं महापौर को पत्र लिखकर सरकारी योजनाओं को चालू कराने के लिए बालू उपलब्ध कराने की मांग की है.
श्री तांती ने कहा है कि बालू की कमी से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के उद्योग धंधे एवं सरकारी योजनाएं बंद होने से मजदूरों के समक्ष बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गई है. पुल पुलिया रोड नाली भवन निर्माण आदि कार्य बंद होने से यहां के स्थानीय मजदूर, रेजा, कुली, राजमिस्त्री, गाड़ी चालक, सामान लोडिंग- अनलोडिंग करने वाले मजदूर पूरी तरह से बेरोजगार हो गए हैं. उन्होंने गरीब परिवार के हित को ध्यान में रखते हुए बालू घाटों को जल्द से जल्द बंदोबस्ती कराने एवं स्थानीय ग्रामीण बेरोजगार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि बालू उठाव शुरू होने से सरकार को राजस्व की भी प्राप्ति होगी. इसकी प्रति उन्होंने जिले के उपायुक्त एवं झारखंड सरकार के मुख्य सचिव को भी भेजा है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन