गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट
गया: शहर के गांधी मैदान में कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी के द्वारा सामूहिक विवाह के साथ ट्राई साइकिल वितरण किया गया. सामूहिक विवाह समारोह के मौके पर 51 जोड़े दूल्हा व दुल्हन की शादी के साथ दिव्यांग कन्याओं को ट्राई साइकिल वितरण किया गया.
इस सामूहिक विवाह में शामिल हुए. बैंड- बाजे के साथ बारात निकाली गई और पूरे विधि विधान के साथ 51 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ.
इस संबंध में कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी के सचिव विकास कुमार माली ने बताया कि इसके पूर्व में भी कई बार सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कर गरीब व असहाय दूल्हा-दुल्हन की शादी संस्था के द्वारा कराई गई है.
video
विज्ञापन
अब तक 12 हजार गरीब, असहाय जोड़ों की शादी कराया गया है. उन्होंने कहा कि आज भी सम्पन्न हुई शादी में कई दिव्यांग दंपति शामिल है. ये वो लोग हैं, जो काफी गरीब हैं या अनाथ हैं, ऐसे लोगों को चिन्हित कर संस्था के द्वारा शादी-विवाह संपन्न कराया गया है. इस दौरान इन्हें पलंग, ट्रंक, बिछावन, बेडशीट, श्रृंगार का सामान सहित अन्य कई सामग्री भी निशुल्क दी गई है. उन्होंने कहा कि पूर्व से यह कार्यक्रम निर्धारित था. सामाजिक कार्यक्रम होने के बावजूद जिला प्रशासन या नगर निगम से जो सहयोग मिलना चाहिए, वह नहीं मिल पाया. फिर भी संस्था के सदस्यों ने कड़ी मेहनत कर 51 जोड़ा दूल्हा दुल्हन का शादी संपन्न कराया है. इसमें बिहार और झारखंड के कई जिलों के दंपत्ति शामिल हैं.
वही इस मौके पर गया के सांसद विजय कुमार मांझी, भाजपा के महानगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार, जदयू के वरिष्ठ नेता चंदन कुमार यादव सहित कई लोग शामिल थे.
बाइट
विकास कुमार माली (सचिव)
Exploring world
विज्ञापन