- कांड्रा: सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत कांड्रा पंचायत के वार्ड 13 स्थित एसकेजी कॉलोनी की सड़कें जर्जर हो चुकी है. कभी यहां की सड़कें उच्च कोटि की हुआ करती थी, मगर आज यहां की सड़कें अपनी बदहाली का आंसू रो रहा है.
बता दें कि उक्त सड़क से हर दिन सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं. खस्ताहाल सड़कों पर गिरकर लोग दुर्घटनाओं का शिकार भी होते हैं. बरसात में तो यहां की स्थित और भी भयावह हो जाती है, मगर अहम सवाल यह है कि आखिर उक्त सड़क की सुध क्षेत्र के जनप्रनिधि या प्रशासन क्यों नहीं लेते ! दो बार गांव की सरकार बनी, तीसरी बार फिर से गांव की सरकार बनने की प्रक्रिया जारी है ऐसे में क्षेत्र के लोगों की उम्मीद फिर से स्थानीय मुखिया जिला परिषद और प्रशासन की ओर टिक गई है. बरसात सर पर है, समय रहते यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो इसबार फिर लोगों परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
विज्ञापन
द
Exploring world
विज्ञापन