राजनगर: राजनगर थाना क्षेत्र के बंदोडीह के रहने वाले गणेश खंडाईत की पत्नी रंगोवती देवी (38) एवं उसकी सात वर्षीय बेटी नीलम खंडाईत पिछले 9 दिनों से लापता हैं. स्वजन दोनों मां- बेटियों को खोजबीन कर थक चुके हैं, मगर अभी तक दोनों मां- बेटी का कोई पता नहीं चला है.
गुरुवार को गणेश खंडाईत ने अपनी पत्नी एवं बेटी के लापता होने का मामला राजनगर थाने में दर्ज कराया. गणेश खंडाईत के मुताबिक वह भुवनेश्वर उड़ीसा में मजदूरी का काम करता है. उसकी पत्नी रंगोवती अपने तीनों बच्चों के साथ गांव बंदोडीह में रहती है. विगत 25 मई को पत्नी रंगोवती व छोटी बेटी नीलम साढू भाई टूईया खंडाईत के घर पश्चमी सिंहभूम के झींकपानी अंतर्गत चुआदा गांव गए थे, परंतु वहां से मां- बेटी घर वापस नहीं लौटे. साढू भाई के यहां पूछने पर उन्होंने बताया कि वे लोग चुआदा से वापस अपने घर के लिए लौट गए थे, लेकिन 9 दिन बीतने के वावजूद पत्नी और बेटी का कुछ अता- पता नहीं चल पाया है. हालांकि पत्नी के पास जियो फोन नम्बर 9835740693 मौजूद है. लेकिन फोन स्विच ऑफ बता रहा है. पत्नी और बेटी के 9 दिनों से गायब होने से गणेश खंडाईत और उनके दोनों बच्चे समेत पूरा परिवार काफी परेशान हैं. उन्होंने पुलिस से पत्नी व बेटी को ढूंढने की गुहार लगाई है. उन्होंने लापता मां बेटी की जानकारी पाने वालों से मोबाइल नम्बर 8667691243 पर संपर्क करने की अपील की है.