सरायकेला: कोरोना में जिन बच्चों ने अपने माता- पिता को खो दिया उनकी पढ़ाई जारी रखने और भविष्य के लिए समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार कक्ष में उपायुक्त अरवा राजकमल ने कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों को पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन योजना के सहायता कीट का वितरण किया.
उक्त योजना के तहत सरायकेला खारसावां जिले दो अनाथ बच्चों को पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन योजना के तहत सहायता किट देकर उन्हें इस योजना से लाभान्वित किया. उपायुक्त ने बच्चों से वार्ता करते हुए उन्हें आश्वासन दिया, कि आपके माता- पिता की अनुपस्थिति में मैं और मेरी टीम हमेशा आपके सहयोग के लिए उपलब्ध है. उपायुक्त ने बच्चो से वार्ता के क्रम में पहले बच्चा जो 12 में है को इक्छाचानुसार पॉलिटेक्निक कॉलेज में नामांकन कराने तथा दूसरा बच्चा जो 7 क्लास में है, को पढाई से जुड़े रहने तथा उनकी सुरक्षा के मद्देनजर सम्बंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए. उपायुक्त ने बच्चों से वार्ता करते हुए अच्छी तरह पढ़ाई करने एवं अपने लक्ष्य को निर्धारित कर आगे बढ़ने की बात कही. इस दौरान उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, चांडिल, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, बाल संरक्षण कार्यालय के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
कार्यक्रम के पाश्चात उपायुक्त ने पत्रकारों से कहा कि यह एक कल्याणकारी योजना है. जिसका लाभ कोविड से अनाथ हुए बच्चों को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत बच्चों को अंत्योदय योजनाओं के जरिए हर महीने चार हजार रुपए महीने की धनराशि मिलेगी. साथ ही उन्हें 18 साल से 23 साल तक स्टाइपेंड भी मिलेगा. साथ ही साथ उनको बेहतर शिक्षा के लिए लोन भी मिलेगा. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जब बच्चे 23 वर्ष के हो जाएंगे तो उन्हें 10 लाख रुपए और मिलेंगे. इसके अलावा उन्हें आयुष्मान कार्ड भी दिया जा रहा है. जिससे कि वो 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे. इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा बच्चों से संवाद करने हेतु एक विशेष संवाद सेवा भी शुरू किया गया है. इस हेल्पलाइन के जरिए बच्चें मनोवैज्ञानिक विषय पर सलाह ले सकते हैं. उपायुक्त ने कहा बच्चो को फ़रवरी माह में प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त प्रदान की गई है. वही इन्हे कोविड 19 से प्रभावित होने वाले परिवार को दी जाने वाली 50 हजार की राशि भी वर्तमान अभिवावक को उपलब्ध करा दी गई है. इसके अलावे इन्हे पारिवारिक लाभ प्रदान करने की प्रक्रिया भी प्रारम्भ कर दी गई है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन