घाटशिला: घाटशिला प्रखंड के अंश 17 से नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू ने मंगलवार को विधायक रामदास सोरेन से मिल कर आशीर्वाद लिया. ज्ञात हो कि घाटशिला के सुवर्णरेखा नर्सिंग होम में इलाजरत पूर्व मंत्री सह झामुमो के वरिष्ठ नेता यदुनाथ वास्के का हाल- चाल लेने तथा चिकित्सकों से मिलकर बेहतर इलाज के संबंध में जानकारी लेने पहुंचे थे. उसी दौरान जिला परिषद सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू से विधायक रामदास सोरेन की मुलाकात हुई इसके बाद विधायक ने करण सिंह को जीत की बधाई दी.
विज्ञापन
करण सिंह ने विधायक से आशीर्वाद लिया. इस मौके पर झामुमो मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सुरेंद्र जिला सोशल मीडिया प्रभारी गौरंगो माली काजल डॉन सोनू अग्रवाल विकास मजूमदार नवनिर्वाचित पंचायत रफीक आलम मोहम्मद फारुख संदीप पंडा अमर सिंह पूर्ति काला सरकार समेत अन्य उपस्थित थे.
विज्ञापन